Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की दिव्यता और भव्यता हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है। अब मंदिर के प्रथम तल पर छह विशाल दरवाजों पर कुल 18 किलो सोना मढ़ा जा रहा है। हर दरवाजे पर करीब तीन किलो सोना चढ़ेगा। यह कार्य भक्ति, श्रद्धा और शिल्प की अद्भुत मिसाल बन रहा है। इससे पहले, मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजों पर पहले ही सोने की परत चढ़ाई जा चुकी है, जिनमें भी प्रत्येक पर तीन किलो सोना लगा था।

मंदिर के शिखर पर स्थित मुख्य कलश और राम दरबार के सिंहासन को भी स्वर्ण आभा से मंडित किया जाएगा। इनके ऊपर कुल तीन से चार किलो सोना चढ़ाने की योजना है। यह कार्य न केवल सौंदर्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह संपूर्ण मंदिर परिसर की आध्यात्मिक ऊर्जा को और भी जाग्रत करता है।

सबसे खास बात यह है कि मंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। मंदिर ट्रस्ट की मानें तो यहां भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान होंगे। उनके समीप लक्ष्मण और शत्रुघ्न हाथ में पंखा लिए खड़े दिखाई देंगे। वहीं हनुमानजी और भरत चरणों में बैठे हुए होंगे, एक आदर्श भक्त और भाई की छवि प्रस्तुत करते हुए।

इस भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जून में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मंदिर ट्रस्ट तीन दिनों तक विशेष उत्सव मनाने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी इसका विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा और देशभर से श्रद्धालु इसे साक्षात अनुभव करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इससे अयोध्‍या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की भव्‍यता और बढ़ जायेगी।

By Mrityunjay Dikshit

लेखक राष्‍ट्रवादी चिंतन वाले लेख लिखने के लिये जाने जाते हैं। आपने पत्रकारिता में उचित मानदण्‍डों के साथ काम करने के साथ ही लेखन जगत में अपनी विशिष्‍ट पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *